भारत सरकार देश में ड्रोन इकॉनमी को बढ़ावा देना चाहती है | और इस कड़ी में कई ड्रोन कम्पनीज को बहुत सपोर्ट प्रदान किया है |
जाने माने इन्वेस्टर श्री शंकर शर्मा को ड्रोनाचार्य के आईपीओ में इन्वेस्ट करने का फैसला लेने में सिर्फ ५ मिनट लगे |
कंपनी के फाउंडर ने एक प्रेस मीटिंग में बताया की ड्रोनाचार्य जल्दी ही अपना आईपीओ लाना चांटे है जो १३ दिसम्बर को खुलेगा और १५ दिसम्बर तक चलेगा |
इस आईपीओ को लेकर कंपनी के CEO श्रीप्रतीक श्रीवास्तव ने moneycontrol को दिए एक इंटरव्यू में कहा की ” शंकर शर्मा इंडिया के जाने माने इन्वेस्टर है और हमारी बात सिर्फ ५ मिनट में फाइनल हो गयी जब हम दुबई में मिले .|
प्री आईपीओ फंडिंग में शंकर शर्मा के साथ साथ हर्शल मोड और आशीष नंदा भी शामिल है जो की मीडिया और मनोरंजन से संभंधित इनेस्त्मेंट के लिए जाने जाते है
श्री शंकर शर्मा का कहना है की “वे हमेशा ही इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और ग्रीन एनर्जी को लेकर बुलिश रहे है | और वर्तमान में ड्रोन की विभिन उधोगो और सेना में बढती जरुरत को देखते हुए काफी अश्न्वित है
ड्रोनाचार्य दिसम्बर में लाएगी अपना आईपीओ
ड्रोनाचार्य के एक प्रेस वक्तव्य में बताया की कंपनी अपना आईपीओ ला रही है जो १३ से १५ दिसम्बर के बीच खुला रहेगा | इसका प्राइस बेंड ५२ से ५४ रुपये प्रति शेयर रहेगा |कंपनी इस आईपीओ के जरिया ६२.९0 लाख शेयर बेचेगी |इसमें से ८.९८ लाख शेयर्स HNI के लिए , QII के लिए ११.९४ लाख शेयर रिज़र्व रक्खे है | और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 20.९२ लाख शेयर्स होंगे |
ज्ञात हो की कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा था की हिंदुस्तान ड्रोन में बहुत तेजी से विकशित हो रहा है और २०२३ तक भारत को १ लाख ड्रोन पायलट चाहिए